हिंदी दिवस was celebrated at SAGEMMC Bilaspur
हिंदी दिवस was celebrated at SAGEMMC Bilaspur on 15th September 2023 as 14th September was the local holiday due to Pola Festival. Students took an active part in the programme by conducting the entire event and taking part in elocution and poetry recitation in Hindi. The Professors and Guest Faculties too took part in the programme by narrating the importance of Hindi in particular and languages in general.
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय में 15 सितम्बर को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. जी.ए.घनश्याम सहायक प्राध्यापक डॉ.प्रेमलता वर्मा ,सहायक प्राध्यापक डॉ.संजय धनवानी, सहायक प्राध्यापक डॉ.रिचा गुप्ता ,अतिथि व्याख्याता डॉ. नम्रता काठले
स्टाफ और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभायी जिसमें बी.ए.प्रथम वर्ष से चिन्मय शर्मा ने *हिंदी समृद्ध भाषा है* (कविता),आदर्श ताम्रकार ने *हिंदी दिवस और विश्व हिंदी दिवस पर प्रकाश डाला*,एकता ने *जोड़ कर तिनका-तिनका जो स्वर्ग बनाया था* कविता प्रस्तुत की, बी.कॉम प्रथम वर्ष से अवंतिका ने *हिंदी दिवस के आरम्भ पर विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त किया*,संस्कार ने *हिंदी भाषा और अंग्रेजी भाषा पर तुलनात्मक विश्लेषण किया*, बीएससी प्रथम वर्ष से मोनिष कुमार ने *हिंदी दिवस पर हिंदी भाषा के उद्देश्य पर भाषण प्रस्तुत किया*, जसलीन ने *हिंदी साहित्य सुप्रसिद्ध द्विवेदी युगीन कवि मैथिलीशरण गुप्त का जीवन परिचय और हिंदी भाषा में उनका साहित्यिक योगदान पर जानकारी दी* ,सलिता ने *हिंदी दिवस का आरम्भ और मातृभाषा हिंदी का महत्व विषय पर ज्ञानवर्द्धक प्रस्तुति दी* मंजरी सिंह ने माखनलाल चतुर्वेदी की सुप्रसिद्ध कविता *पुष्प की अभिलाषा* कविता की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन छात्र बीएससी प्रथम वर्ष से होशंग दास और छात्रा शिवानी साहू ने किया।

Comments
Post a Comment